डिजीटल इण्डियाः आधुनिक संचार क्रान्ति

Authors

  • डॉ0 आनन्द गोस्वामी

Abstract

डिजीटल इण्डिया, अंकीय भारत के रूप में एक सकारात्मक एवं प्रगतिशील पहल है। इसके अन्तर्गत भारत के लोगें को एक-दूसरे के समीप लाने की भारत सरकार की सार्थक पहल है। सुशासन और अधिक रोजगार हेतु भारत को एक डिजिटल विस्तार देना इसका लक्ष्य है। सभी गाँवो को इन्टरनेट से जोड़ने हेतु फाइबर ऑप्टिक्स केबल बिछाया जा रहा है। फलस्वरूप हाई-स्पीड़ कनेक्टिविटी मिल रही है। डिजीटल इण्डिया के तहत शुरू किये गये वाई-फाई चौपाल योजना से गाँवों की बेटियाँ भी रोजगार पा रही है। न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी निः संदेह लाभान्वित हो रहे है।
Keywords- डिजीटल इण्डिया, डेटा, इण्टरनेट, पेमेन्ट गेट वे, कनेक्टिविटी, स्मार्ट फोन, वाई-फाई, नेट बैंकिग।

Additional Files

Published

15-09-2018

How to Cite

1.
डॉ0 आनन्द गोस्वामी. डिजीटल इण्डियाः आधुनिक संचार क्रान्ति. IJARMS [Internet]. 2018 Sep. 15 [cited 2025 Mar. 12];1(2):184-7. Available from: https://journal.ijarms.org/index.php/ijarms/article/view/154