युवाओं पर मोबाइल इंटरनेट के प्रभावो का विश्लेषण : जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश के विशेष संदर्भ में
Abstract
युवाओं पर मोबाइल इंटरनेट के प्रभावो का विश्लेषण : जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश के विशेष संदर्भ में
1 डा0 रजनीकान्त श्रीवास्तव
1सहा0 प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान विभाग), आर0एम0पी0 (पी0जी0) कालेज, सीतापुर।
भारत में स्मार्ट फोन के द्वारा इंटरनेट के प्रयोग कर्ताओं की संख्या में 2010 के बाद बहुत तेजी से वृद्वि हुई है और श्रपव द्वारा बहुत सस्तें दरों पर इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराने के बाद भारत में जो डिजिटल क्रांति हुई है उसने न केवल शहरों में बल्कि भारत के गॉवों में भी स्मार्ट फोन पर इटरनेट प्रयोग जबदस्त रूप से बढा़ है। नवयुवाओं पर इंटरनेट के प्रभावो का विश्लेषण निश्चित रूप से शोध का विषय है। भारत में युवाओं के बीच मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया के प्रयोग को लेकर जो तेजी ऑकड़ो में दिखाई दे रही है वह जमीनी दौर पर कितना और किस प्रकार से युवा पीढ़ी के लोगो के लिए लाभप्रद साबित हुई है? यह शोधपत्र ई- बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, जीवन शैली की सरलता, पर्यटन और शैक्षिक भ्रमण, सोशल साइट का प्रयोग व यू ट्यूब या हॉट स्टार जैसे वीडियों ऐप प्रयोग को लेकर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के तुलनात्मक अध्ययन पर केंद्रित करता है ।
संकेतशब्द- डिजिटल भारत, युवाओं पर मोबाइल इंटरनेट के प्रभाव, जनपद सीतापुर, उत्तर प्रदेश
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License
*