नक्सलवाद की उत्पत्ति, कारण एवं भौगोलिक नियोजन हेतु सुझाव

Authors

  • 1डॉ0 सुरजन सिंह यादव

Abstract

नक्सलवाद साम्यवादी क्रान्तिकारियों के उस आन्दोलन का अनौचपचारिक नाम है जो भारतीय कम्युनिष्ट आन्दोलन के फलस्वरूप उत्पन्न हुआ। नक्सल शब्द की उत्पत्ति पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र के नक्सलवादी गॉव से हुई थी।
इस क्षेत्र में स्थित नक्सलवाड़ी, खाड़ी वाड़ी, अमारवाड़ी, तुमार वाड़ी, फांसी देवा आदि गांवो के किसानों एवं चाय वागानों में कार्य करने वाले मजदूरों का हर तरह का शोषण वहां के पूंजीपति जमीदार, बागान मालिक, पुलिस के साथ मिलकर कर रहे थे।
अतः इस शोषण से परेशान होकर गरीब मजदूर, जमीन से वंचित हो रहे किसानों ने हिंसात्मक विद्रोह कर दिया विमलपाल नाम के कृषक ने परेशान होकर साहूकार की हत्या कर दी थी और विद्रोहियों ने घर में रखे भूमि के कागजात जला दिये थे पुलिस इन्सपेक्टर की हत्या आदि घटनायें हुई थी।
चूंकि यह हिंसात्मक विद्रोह नक्सलवाड़ी गांव से प्रारम्भ हुआ था इसलिये इसे नक्सलवाद कहा जाता है नक्सलवाद, उग्रवाद, आतंक वाद और अलगाववाद है जिसके केन्द्र में एक विचार धारा है वर्ग संघर्ष ।
संकेतशब्द- नक्सलवाद, उत्पत्ति, कारण, भौगोलिक नियोजन हिंसात्मक विद्रोह, सामाजिक चेतना एवं राजनीतिक वर्चस्व।

Published

30-09-2020

How to Cite

1.
1डॉ0 सुरजन सिंह यादव. नक्सलवाद की उत्पत्ति, कारण एवं भौगोलिक नियोजन हेतु सुझाव. IJARMS [Internet]. 2020 Sep. 30 [cited 2025 Mar. 12];3(2):17-25. Available from: https://journal.ijarms.org/index.php/ijarms/article/view/52

Issue

Section

Articles