ऑनलाइन शिक्षा का विद्यार्थियों पर प्रभाव

Authors

  • ज्योती वर्मा

Abstract

ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो मुख्यतया इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से संभव है। अर्थात एक ऐसी शिक्षा जिसे छात्र इंटरनेट कनेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा या ई लर्निंग सबसे अधिक प्रभावी कोरोना महामारी के दौरान हुई। शिक्षा परंपरागत क्लासरूम में छात्रों को मिलना बंद हो गई थी तब एक समस्या समाधान के रूप में ऑनलाइन शिक्षा या ई लर्निंग को शिक्षा जगत के क्षेत्र में अपनाया गया। इस लेख का प्रमुख उद्देश्य उन सभी प्रभावों को जानना है जो ऑनलाइन शिक्षा के कारण विद्यार्थियों के जीवन में उत्पन्न होते हैं, चाहे वे प्रभाव सकारात्मक अथवा नकारात्मक नकारात्मक हो। शोध पत्र का उद्देश्य यह विश्लेषण करना है कि ऑनलाइन शिक्षा किस प्रकार छात्रों के शैक्षणिक मानसिक और सामाजिक जीवन पर प्रभाव डालती है।
कूट शब्द- ऑनलाइन शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, विद्यार्थी, प्रभाव।

Additional Files

Published

31-07-2025

How to Cite

1.
ज्योती वर्मा. ऑनलाइन शिक्षा का विद्यार्थियों पर प्रभाव. IJARMS [Internet]. 2025 Jul. 31 [cited 2025 Aug. 27];8(02):148-53. Available from: https://journal.ijarms.org/index.php/ijarms/article/view/797

Issue

Section

Articles