सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों का वार्षिक माध्यमिक परीक्षाफल का तुलनात्मक अध्ययनः झारखण्ड राज्य अंतर्गत धनबाद जिला के विशेष संदर्भ में

Authors

  • तरूण कुमार महतो

Abstract

झारखण्ड राज्य के झारखण्ड अधिविद् परिषद, राँची द्वारा जारी मैट्रिक का वार्षिक परीक्षाफल में टॉप के विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों यथा नेतरहाट आवासीय विद्यालय, इंदिरा गाँधी विद्यालय आदि के विद्यार्थी टॉप पाँच में रहते हैं, पर धनबाद जिला के विगत कई सालों के परीक्षफल में गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संचालित स्थापना अनुमति प्राप्त शिक्षण संस्थाओं का दबदबा देखा जा रहा है, इनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालय हैं, जहाँ से पढ़ने वाले विद्यार्थी जिले के टॉप पाँच छात्रों में शुमार होते आ रहे हैं। टॉप पाँच विद्यार्थियों में 60 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी इन स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों से हैं जो इन विद्यालयों के महत्व को बयाँ करता है, साथ ही इस परीक्षा के नतीजों के अनुसार इन विद्यालयों में दी जा रही शिक्षा के गुणवत्ता को भी समझा जा सकता है।
विशिष्ट शब्द- गैर-सरकारी संगठन, स्थापना अनुमति प्राप्त, परीक्षाफल, ग्रामीण क्षेत्र

Additional Files

Published

04-12-2021

How to Cite

1.
तरूण कुमार महतो. सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों का वार्षिक माध्यमिक परीक्षाफल का तुलनात्मक अध्ययनः झारखण्ड राज्य अंतर्गत धनबाद जिला के विशेष संदर्भ में. IJARMS [Internet]. 2021 Dec. 4 [cited 2025 Mar. 12];1(2):48-54. Available from: https://journal.ijarms.org/index.php/ijarms/article/view/96