कुमाऊँ की राष्ट्रवादी पत्रकारिता और क्रान्तिकारी आन्दोलन

Authors

  • डा0 ज्योति साह

Abstract

भारतीय राष्ट्रीय संग्राम में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश में क्षेत्रीय स्तर पर जनता में राष्ट्रीय आन्दोलन के प्रति चेतना जागृत करने, आन्दोलन को लोकप्रिय बनाने, जनता को लोकतांत्रिक संस्थाओं से अवगत कराने और सरकार की दमनात्मक नीतियों की समीक्षा करके उनके विरूद्ध आन्दोलित करने के कठिन एवं महत्वपूर्ण कार्यां के सम्पादन में राष्ट्रवादी पत्रकारिता ने महती भूमिका का निर्वहन किया है। विभिन्न क्षेत्रों से अलग अलग भाषाओं में निकलने वाले समाचार पत्र राष्ट्रीय आन्दोलन की विभिन्न प्रवृत्तियों उदारवादी, उग्रवादी, क्रान्तिकारी, गांधीवादी एवं समाजवादी आदि सभी आन्दोलनों के प्रति जनता में चेतना का प्रसार कर रहे थे। कुमाऊँ के प्रमुख समाचार पत्रों में शक्ति, कर्मभूमि, गढ़वाली, स्वाधीन प्रजा, तरूण कुमाऊँ, पुरूषार्थ, कुमाऊँ, कुमुद आदि थे, जो कुमाऊँ में राष्ट्रीय चेतना का प्रसार कर रहे थे। इस शोध पत्र के माध्यम से कुमाऊँ की राष्ट्रवादी पत्रकारिता एवं स्थानीय जनमानस के क्रान्तिकारी आन्दोलन के प्रति दृष्टिकोण को स्पष्ट करने का प्रयास किया गया है।
मुख्य शब्द - राष्ट्रवादी पत्रकारिता, क्रान्तिकारी, कुमाऊँ।

Additional Files

Published

15-09-2018

How to Cite

1.
डा0 ज्योति साह. कुमाऊँ की राष्ट्रवादी पत्रकारिता और क्रान्तिकारी आन्दोलन. IJARMS [Internet]. 2018 Sep. 15 [cited 2025 Apr. 30];1(2):143-50. Available from: https://journal.ijarms.org/index.php/ijarms/article/view/137

Issue

Section

Articles