बुनकर समुदाय की समस्याएं एवं चुनौतियांः एक विश्लेषणात्मक अध्ययन (उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के विशेष सन्दर्भ में)

Authors

  • 1मोहम्मद नदीम 2डॉ. रुपेश कुमार सिंह

Abstract

भारतीय समाज में बुनकर समुदाय एक ऐसा समुदाय है जिसके अन्तर्गत मुस्लिम और हिन्दू धर्म के लोग सदियों से बुनाई का कार्य करते चले आ रहे हैं। उक्त समुदाय औद्योगीकरण एवं मशीनीकरण से पूर्व बुनाई का कार्य हथकरघा के माध्यम से करता था लेकिन औद्योगिक क्रान्ति के पश्चात जब अधिकांश क्षेत्रों के उत्पादन में मानवीय श्रम को कम करने हेतु बड़ी बड़ी मशीनों का आविष्कार हुआ तो उसी दौर में बुनाई व्यवसाय के क्षेत्र में विद्युत चालित करघों का भी पदार्पण हुआ, जिससे इस क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुए। इस परिवर्तन के कारण वर्तमान समय में बुनकर समुदाय को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रस्तुत अध्ययन में बुनकर समुदाय की सामाजिक, आर्थिक स्थिति एवं इनके व्यवसाय में आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों को जानने का प्रयास किया गया है। उक्त शोध पत्र वर्णनात्मक सह विश्लेषणात्मक प्रकृति पर आधारित है।
मुख्य शब्दावलीः बुनकर समुदाय, बुनाई व्यवसाय, हथकरघा, औद्योगीकरण, मशीनीकरण

Additional Files

Published

15-01-2019

How to Cite

1.
1मोहम्मद नदीम 2डॉ. रुपेश कुमार सिंह. बुनकर समुदाय की समस्याएं एवं चुनौतियांः एक विश्लेषणात्मक अध्ययन (उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के विशेष सन्दर्भ में). IJARMS [Internet]. 2019 Jan. 15 [cited 2024 Nov. 21];2(1):138-49. Available from: https://journal.ijarms.org/index.php/ijarms/article/view/185

Issue

Section

Articles